राहुल जी अपनी बहन प्रियंका से कुछ तो सीखिये
राहुल गांधीजी अपनी बहन प्रियका से कुछ तो सीखिए ट्विटर,और फेस बुक से नहीं प्रियंका की तरह मैदान में आकर सघर्ष करिए --राहुलजी आपने हार से खीज कर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा तो दे दिया और विदेश में जाकर बैठ गए यह गांधी परिवार के राजनितिक उत्तराधिकारी को शोभा नहीं देता देश की जनता को एक मजबूत विकल्प…